रिटायरमेंट के बाद ज्यादातर सीनियर सिटीजन या तो मंदिर जाना शुरू कर देते हैं तो कुछ घर में ही टाइम पास करते हैं या फिर किताबों या टीवी में खो जाते हैं। बहुत कम ही ऐसे होते हैं जो अपने शौक, पैशन व अपनी अधूरी इच्छाओं को पूरा करने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। ऐसे 60 साल से अधिक उम्र के ऐसे ही कुछ जिंदादिल 12 जनवरी को एक अनूठे रैंप शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इन सीनियर सिटीजंस के लिए जेडी इंस्टीटयूट आॅफ फैशन टेक्नोलॉजी की ओर से बाॅलीवुड थीम पर खास फैशन शो किया जा रहा है "बूढ़ा होगा तेरा बाप'। इसमें रैंप पर आने वाले सभी मॉडल्स 60 साल के ऊपर के होंगे। इंस्टीट्यूट डायरेक्टर अभिषेक त्रिवेदी ने बताया कि इन दिनों रिटायरमेंट के बाद बुजुर्गों की राय को तवज्जो नहीं दी जाती और न ही उनकी इच्छाओं का ध्यान रख जाता है। इसी गैप को मिटाने के लिए यह शो प्लान किया गया है ताकि बुजुर्ग यूथ की लाइफस्टाइल को करीब से देखें और समझ सकें। रातानाडा स्थित माहेश्वरी जनोपयोगी भवन में 12 जनवरी की शाम 5 बजे होने वाले इस शो में 20 सीनियर सिटीजन हिस्सा ले रहे हैं। इनमें पूर्व अध्यापक, प्रिंसिपल, इनकम टैक्स, डिफेंस तथा अन्य सरकारी विभागों में कार्य कर चुके अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शो में इंस्टीट्यूट के 70 स्टूडेंट्स फिल्मी स्टाइल में डाॅल तथा एंटिक डिस्प्ले प्रस्तुत करेंगे। इंस्टीट्यूट के 8 स्टूडेंट्स मुगलकालीन सभ्यता व संस्कृति के कास्ट्यूम को प्रदर्शित करेंगे तो दूसरे राउंड में सीनियर सिटीजन रैंप पर उतरेंगे। सेल्फी पाइंट तथा फन्नी एक्टिविटीज भी होंगी।
बुड्ढा होगा तेरा बाप' शो 12 को, अपने पैशन के लिए यूथ के साथ रैंप पर उतरेंगे 20 बुजुर्ग