जैतारण कृषि मंडी में 90 लाख का मूंग घोटाला, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष समेत 3 पर मुकदमा

पाली जिले की जैतारण कृषि उपज मंडी में किसानों से खरीदे मूंग के कट्टे बिचौलिए ने ही गायब कर कहीं और बेच दिए। खरीफ की फसल के बाद राजफैड ने समर्थन मूल्य पर मूंग क्रय केंद्र पर जैतारण क्रय विक्रय सहकारी समिति के माध्यम से खरीदे मूंग के स्टॉक का मिलान किया तो पता चला कि 2534 कट्टों में पैक 1267 क्विंटल मूंग गायब कर दिया गया। प्रत्येक कट्टे में 50 किलोग्राम मूंग भरा हुआ था। राजफैड व जैतारण क्रय विक्रय सहकारी समिति द्वारा खरीदे गए आरोपियों ने करीब 90 लाख रुपए से ज्यादा मूंग के कट्टे गायब कर दिया। 


इस संबंध में पाली जिला भूमि विकास बैंक के चेयरमैन धर्मेंद्र काला के साथ केकीदंडा निवासी बाबूलाल व्यास व बेड़कलां निवासी रामनिवास जाट के खिलाफ जैतारण थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।


आरोपी धर्मेंद्र काला कांग्रेस नेता भी है, जिसने सुंदर कंस्ट्रक्शन नाम से फर्म बना रखी है, जिसका प्रोपराइटर भी वही है। जैतारण थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जैतारण थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि जैतारण क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड के व्यवस्थापक पाबूराम चाैधरी ने सोमवार को रिपाेर्ट दर्ज कराई कि सुंदर कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर धर्मेंद्र काला ने बाबूलाल व्यास निवासी केकिन्दड़ा व रामनिवास जाट बेड़कला के साथ मिलकर जैतारण मूंग खरीद केंद्र पर समिति द्वारा खरीदे मूंग के परिवहन एवं हैण्डलिंग का ठेका लेखा रखा है। आरोप है कि धर्मेन्द्र काला मैसर्स सुन्दर कंसट्रक्शन कुड़ी भगतासनी जोधपुर को ठेका दिया गया। समिति द्वारा किसानों के खरीदे मूंग को राजफैड के अधिकृत वेयर हाउस में जमा करवाने के दौरान माल खराब, कमी, सुरक्षा, गुणवता की जिम्मेदारी फर्म की होती है, लेकिन ठेकेदार सहित अन्य दो जनों ने धोखाधड़ी की।



कट्टों मे वजन कम होने की जताई आशंका
पुलिस में दर्ज रिपाेर्ट में समिति ने बताया कि मंडी परिसर मे शेष कट्टों का भौतिक सत्यापन में 20,616 कट्टों की जगह 18082 कट्टे शेष रहे। 2534 कट्टे गायब मिले। रिपाेर्ट में परिसर में पड़े 4000 कट्टों का वजन करवाने पर प्रत्येक कट्टे से 3 किलो के करीब माल कम होने की आशंका जताई।



50 किलो के 92, 839 कट्टे खरीदे, वेयरहाउस में पहुंचे 72, 223
पुलिस ने बताया कि समिति द्वारा दी रिपाेर्ट में बताया कि 29 जनवरी तक समिति ने 2564 किसानों से 92, 839 कट्टे मूंग किसानों से खरीदा गया उसके बाद ठेकेदार ने 29 जनवरी तक समिति से 86, 433 कट्टों को वेयरहाउस मे भेजने के लिए परिवहन किया, जिसमें ब्यावर, जोधपुर, सुमेरपुर वेयरहाउस में 72, 223 कट्टे ही जमा करवाए गए। शेष 14210 कट्टे की समिति को ठेकेदार द्वारा कोई पावती रसीद नहीं दी गई।


समिति ने परिसर में नहीं लगाया चाैकीदार
समिति द्वारा मूंग खरीद केंद्र पर मूंग के कट्टों की सुरक्षा या निगरानी को लेकर कोई कर्मचारी नियुक्त नहीं किया गया था, उस वक्त कोई भी व्यक्ति रात्रि में आराम से खुले आसमान मे पड़े मूंग के कट्टों मे सेंधमारी कर इनमे मिलावट आसानी से कर दी गई परिसर मे पड़े मूंग के कट्टों में मिलावट व मूंग के कट्टे गायब होने में समिति के सदस्यों की मिलीभगत होने की आशंका साफ दिखाई दे रही हैं।


Image result for jaitaran krishi mandi