पंजाब ने कितना पानी दिया यह देखने के लिए हमारा सिर्फ एक ही बेलदार, तीन माह पहले वह भी रिटायर हो गया

नियमत: राजस्थान को हरिके बैराज से 18000 क्यूसेक पानी मिलना चाहिए, मगर मिलता 11000 क्यूसेक ही है। इसमें भी कब कटौती कर दी जाती है...इसका पता ही नहीं लगता। नहर पर राजस्थान की सीमा पर स्थित आरडी 243 में कब पानी एक फीट तक कम हो जाता है कोई नहीं समझ पाता। 



पता तब चलता है जब हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर के खेतों में किसानों को पानी कम मिलता है। मगर विडंबना ये है कि हरिके बैराज पर पंजाब के तो कई कर्मचारी तैनात हैं, मगर राजस्थान का कोई कर्मचारी ही नहीं है। एक बेलदार ही यहां राजस्थान के हिस्से के पानी की निगरानी करता था, मगर अक्टूबर, 2019 में वह भी रिटायर हो गया। अब 3 महीने से हमारे पानी पर हमारी कोई निगरानी तक नहीं है।


किसान नेता श्याेपतराम कहते हैं कि किसानों को क्षेत्रवार पानी रोटेशन पर मिलता है। पानी कम हाेने के कारण किसान की बारी में आधा खेत ही सिंचित हाे पाता है और बारी खत्म हाे जाती है। फिर दाे से तीन सप्ताह बाद पानी का नंबर आता है तब तक फसल सूख जाती है।


राजस्थान के एक्सईएन को चंडीगढ़ में अतिरिक्त कार्यभार


हरिके बैराज पर राजस्थान सरकार की ओर से एक एक्सईएन, एक एईएन अाैर चार बेलदार काे वहां हाेना चाहिए लेकिन बीते अक्टूबर से बैराज पर एक भी बेलदार अाैर एईएन नहीं है। जाे एक्सईएन है उसके पास चंडीगढ़ में एक अधीक्षण अभियंता का अतिरिक्त कार्यभार है। ऐसे में हरिके बैराज पर राजस्थान का कोई आदमी ही नहीं है।


राजस्थान की मांग-बीबीएमबी के हाथ में हो हरिके बैराज का प्रशासन...मगर पंजाब तैयार नहीं


राजस्थान लंबे समय से हरिके बैराज पानी बंटवारे की जिम्मेवारी भाखड़ा-ब्यास मैनेजमेंट बाेर्ड काे देने या पंजाब, हरियाणा अाैर राजस्थान की संयुक्त कमेटी के सुपुर्द करने की मांग कर रहा है लेकिन बीबीएमबी में पंजाब के दबदबे के कारण मांग अनसुनी हाे रही है। मामला अब न्यायालय में भी विचाराधीन है। बीबीएमबी के चेयरमैन डी के शर्मा ने कहा कि राजस्थान की ये पुरानी मांग है लेकिन न्यायालय से स्थिति स्पष्ट हाेने के बाद इसमें केन्द्र सरकार निर्णय करेगी। इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा।


हम मार्च में टेंडर करके नियुक्त करेंगे गेजरीडर


मुख्य अभियंता हनुमानगढ़ विनाेद मित्तल ने कहा कि अक्टूबर तक हरिके पर हमारा गेजरीडर था। वाे रिटायर हाे गया। जिनकाे जाना था वाे उम्रदराज हैं ताे नहीं गए। हम मार्च में टेंडर करके वहां गेजरीडर और बेलदार लगाएंगे।